Tuesday, February 16, 2010

हम होंगे कामयाब / We shall overcome

"हम होंगे कामयाब..." यह गीत हम बचपन से ही बड़ी ही सिद्धत एवं समर्पण से गुनगुनाते आये हैं, यह गीत सुनते ही रोम-रोम प्रफुल्लित हो उठता है, एक अजीब सा ज़ज्बा जग उठता है.... इस गीत से हमारी मिट्टी की खुशबू, संस्कृति, देशभक्ति और एकजुटता छलकती है|

अब तक  मैं यही समझता था की इस गीत को "गिरिजाकुमार माथुर"   जी ने लिखा है, पिछले दिनों जब मैंने फिल्म "My Name is Khaan" देखा तो उसमें "We Shall Overcome" गीत सुना, लगा अरे ये तो अपना "हम होंगे कामयाब है..." वही बोल, वही धुन, वही का वही ज़ज्बा.... बहुत ही गर्वित महसूस हुआ..... की हमारी धरोहर विदेशों में भी उतनी ही सिद्धत से गाई जाती है, उत्सुकता जगी की इस सम्बन्ध में और जानकारी हासिल करूँ, सो बस लगा गूगलिंग करने... 


अरे!... ये क्या ..... "We Shall Overcome ..." तो १९००वीं सदी में फिलाडेल्फिया के 'चार्ल्स अल्बर्ट तिन्डली' द्वारा रचित ईसाई उपदेश (Gospell Music) के अंश हैं| इस गीत का 'अमरीकी सिविल अधिकार आन्दोलन' में 'विरोध गीत' के रूप में खूब इस्तेमाल किया गया था|


खूब कहा है किसी ने की गीत-संगीत की कोई भाषा या मजहब नहीं होती| 



हिंदी 


होंगे कामयाब,
होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन,
हो, हो, मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन

होगी शान्ति चारों ओर
होगी शान्ति चारों ओर
होगी शान्ति चारों ओर एक दिन
हो, हो, मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
होगी शान्ति चारों ओर एक दिन



हम चलेंगे साथ साथ
डाले हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ साथ एक दिन
हो, हो, मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ साथ एक दिन


नहीं डर किसी का आज
नहीं भय किसी का आज
नहीं डर किसी का आज के दिन
हो, हो, मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज के दिन

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अंग्रेजी 

We shall overcome
We shall overcome
We shall overcome some day

Oh, deep in my heart
I do believe
We shall overcome some day

We'll walk hand in hand
We'll walk hand in hand
We'll walk hand in hand some day

We shall all be free
We shall all be free
We shall all be free some day

We are not afraid
We are not afraid
We are not afraid some day

We are not alone
We are not alone
We are not alone some day

The whole wide world around
The whole wide world around
The whole wide world around some day

We shall overcome
We shall overcome
We shall overcome some day






सम्बंधित कड़ियाँ:
हम होंगे कामयाब...
We Shall Overcome ...
गिरिजाकुमार माथुर
 
http://www.k-state.edu/english/nelp/american.studies.s98/we.shall.overcome.html
http://folkmusic.about.com/od/folksongs/qt/WeShallOvercome.htm

No comments: